गाड़ी पलटने से ईओ घायल, दबंगई से बरेली में रहती है ईओ

गाड़ी पलटने से ईओ घायल, दबंगई से बरेली में रहती है ईओ

बदायूं नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई हादसे के चलते ईओ घायल और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसने मदद की प्राथमिक चिकित्सा के बाद ईओ कार्यालय चली गई ईओ से मिलने वालों का ताँता लगा हुआ है

बरेली से आते समय अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा की गाड़ी गाँव मलगाँव के निकट सड़क के नीचे उतर कर पलट गई, जिससे निशा मिश्रा आंशिक रूप से चोटिल हो गई निशा मिश्रा ने फोन कर दूसरी गाड़ी मंगा ली, जिससे वह जिला अस्पताल पहुंची, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद निशा मिश्रा को भेज दिया निशा मिश्रा को गले पर हल्की चोट आई है सूचना पर पालिका कर्मी और तमाम सभासद जिला अस्पताल में ही पहुंच गये, जो हाल-चाल पूछने के बहाने ही निकटता बढ़ाने का प्रयास करते नजर आये, ताकि कुछेक अनैतिक कार्यों में उन्हें भी शामिल कर लिया जाए। बताते हैं कि चालक को नींद आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई लेकिन, चालक को चोट नहीं आई है।

यह भी बता दें कि गौतम संदेश ने यह खुलासा किया था कि अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा जिला मुख्यालय पर नहीं रहती, वह बरेली में रहती है और कभी-कभी आती है, साथ ही निजी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा कर घूमती है। नियमित न आने के कारण पालिका में भ्रष्टाचार और लापरवाही निरंतर बढ़ रहा है।

डीएम ने 8 फरवरी को निशा मिश्रा को चेतावनी भी दे दी थी, जिसके बाद वह छुट्टी लेकर भाग गई थी, वह अपना अन्यंत्र तबादला चाहती थी लेकिन, शासन ने तबादला नहीं किया। आज हुए हादसे ने सिद्ध कर दिया कि निशा मिश्रा बरेली से आकर नौकरी करती है, इस हादसे पर सहानुभूति बरतने की जगह निशा मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई होना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: डीएम के चेताते ही छुट्टी लेकर भाग गई लापरवाह ईओ निशा मिश्रा

Leave a Reply