बाईपास पर रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हुए हादसे का शिकार

बदायूं में बना बाईपास हादसों का बाईपास बनता जा रहा है। हर दिन दो-चार गाड़ियाँ पलट जाती हैं और कई सारे लोग चुटैल हो जाते हैं। कई लोग जान भी खो चुके हैं लेकिन, प्रशासन कारण का निवारण करने की दिशा में पहल नहीं कर रहा है।

बाईपास के द्वारा बरेली-दिल्ली मार्ग को जोड़ दिया गया है। बाईपास बन गया है लेकिन, सोत नदी पर पुलिया का निर्माण अभी तक नहीं किया गया है, जिससे अचानक गहरी खाई आ जाती है। रात के समय सौ-सवा सौ प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ती कार खाई में आकर अक्सर गिर जाती है। अधिकांशतः कारों की हालत खराब हो जाती है। कार पलट जाये तो, उसमें बैठे लोगों को गंभीर चोटें भी आती हैं। कुछ देर पहले मथुरा से लौट रहे रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर अतुल कुमार राठौड़ हादसे का शिकार हो गये, उनके चोट तो नहीं आई लेकिन, उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी के नेतृत्व में रविवार को सपाईयों ने बाईपास पर जाम भी लगाया था। उन्होंने सोमवार को विशाल बैनर भी लगवा दिया, जिस पर चेतावनी लिखी हुई है लेकिन, रात के समय लोगों का ध्यान बैनर पर कम ही जायेगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुलिया बनवाई जाये और उससे पहले दोनों दिशाओं में ब्रेकर बनवाये जायें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply