बदायूं जिले के कस्बा उझानी में स्थित बांके बिहारी लॉ कॉलेज के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता है, साथ ही कॉलेज की ओर से समस्त रिकॉर्ड बरेली स्थित एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जा चुका है।
बांके बिहारी लॉ कॉलेज की ओर से गौतम संदेश को रिकॉर्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दावा है कि उसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता है, साथ ही समस्त कागजात एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराये जा चुके हैं। कॉलेज की ओर से 6 जुलाई 2018 को रजिस्टर्ड डाक से कागज भेजे गये थे, साथ ही कॉलेज ने विश्वविद्यालय को ई-मेल से भी कागज भेजे थे।
बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता न होने के चलते एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बांके बिहारी लॉ कॉलेज द्वारा लिए गये सत्र- 2018-19 के प्रवेश रद्द कर दिए हैं, जिससे एडमिशन ले चुके छात्रों में हड़कंप मच गया है, इस पर कॉलेज का दावा है कि उसके पास न सिर्फ मान्यता है बल्कि, उसने कागज विश्वविद्यालय को भी भेजे हैं, दोनों में कौन सही है, इसका खुलासा अब विश्वविद्यालय की जाँच के बाद ही हो सकेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: बाँके बिहारी लॉ कॉलेज से दूर रहें लॉ में कैरियर बनाने वाले युवा