आयुष्मान भारत योजना के ई-गोल्डन कार्ड पाकर झूम उठे लाभार्थी

आयुष्मान भारत योजना के ई-गोल्डन कार्ड पाकर झूम उठे लाभार्थी

बदायूं जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 143797 और नगरीय क्षेत्रों में 42173 परिवार लाभांवित होंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय एवं दो निजी चिकित्सालयों में सारी सुविधाएं लोगों को निःशुल्क मिलेंगी। जनपद में निजी अस्पतालों को इस योजना में शामिल करने के लिए कार्य चल रहा है। स्वास्थ विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को ई-गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में लोगों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुष्मान भारत जन योजना विश्व में सबसे पहली बार भारत में लागू की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब पात्र व्यक्तियों को बिना भेद-भाव के लाभ मिलेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था अंतिम छोर पर खड़े गरीब का सपना कैसे साकार होगा, वह आज सबका साथ सबका विकास के आधार पर चलकर पूर्ण किया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, लोकसभा क्षेत्र आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि रहे। मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को ई-गोल्डन कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस योजना से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में विशेष सेवा का लाभ लाखों परिवारों को मिलेगा। जिसमें महिलाओं, बच्चों व अन्य सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक औषधियों/टीके इत्यादि की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। योजना में सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के विषय में जानकारी देने के लिए आशा आंगनबाड़ी कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी कार्य कर रहे हैं बिना किसी भेद-भाव के सभी लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। गरीब व्यक्तियों को अब इलाज कराने के लिए घर, जमीन, जेवर बेचने नहीं पड़ेंगे। इस महत्वपूर्ण योजना का प्रदेश में बदायूं जनपद का अच्छा रिजल्ट आयेगा।

आंवला के सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने जो विश्व में कोई देश ऐसा काम नहीं कर रहा है, वह उन्होंने कर के दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में विकास का लाभ सभी धर्म, जाति एवं वर्गों के लोगों को बिना भेद-भाव के मिल रहा है। जो गरीब परिवार बीमारी से पिछड़ जाते थे, वह पिछड़ेंगे नहीं, आगे बढ़ेंगे।

सदर विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा विश्व में अच्छा कार्य किया है, जिससे लगता है कि अपना भारत फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। गरीब लोग अब अपने आस-पास के शहरों में निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी योजनाओ से हर गरीब का सपना साकार हो रहा है। प्रत्येक गरीब व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली है। देश एवं प्रदेश मे विकास की उन्नति हो रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना अंतर्गत गरीब परिवारों का जनपद के दो निजी अस्पताल डॉ. राम निवास अस्पताल सहसवान तथा राज नर्सिंग होम बिल्सी में गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपए तक का प्रति वर्ष इलाज हो सकेगा। जनपद में अन्य अस्पतालों को इस योजना से जुड़ने के लिए कार्य चल रहा है, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसाराम, डॉ. अनिल कुमार डॉ. कौशल कुमार गुप्ता, डॉ. राजवीर गंगवार एवं डॉ. आदित्य गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply