बदायूं शहर के थाना सिविल लाइंस में बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरीश शाक्य सहित 16 लोगों पर धारा- 420, 376 डी, 67, 68, 71 और 506 के अंतर्गत एमपी-एमएलए न्यायालय के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने पीड़ित की जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया और धमकी देने के साथ उसकी पत्नी का यौन उत्पीड़न किया, इस मुकदमे की पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। पुलिस की विवेचना पूर्ण होने के बाद ही सत्यता सामने आ सकेगी।
उक्त मुकदमे में कस्बा उझानी के मोहल्ला नारायणगंज का निवासी मनोज गोयल भी नामजद है, इसके बारे में कहा जाता है कि जमीनी विवाद है जहाँ, मनोज गोयल है वहां। उक्त मुकदमे की पृष्ठभूमि में भी जमीनी विवाद ही है। पीड़ित पक्ष के अनुसार उसका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण जमीन हड़पने को लेकर ही किया गया था, इसी तरह शहर के लोटनपुरा में स्थित मॉल बना है, उसमें भी मनोज गोयल साझीदार बताया जाता है, इस मॉल को लेकर भी तमाम शिकायतें की गई थीं। पीड़ित पक्ष के अलावा पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया” ने भी शासन स्तर पर शिकायतें की थीं पर, मनोज गोयल राजनैतिक रूप से सशक्त नेता की शरण में रहता है, साथ ही भ्रष्टाचार के दौर में भ्रष्ट अफसरों को तत्काल खरीद लेता है, जिससे सब पर भारी पड़ता रहा है।
इसी तरह उझानी में जमीनों के तमाम प्रकरण हैं, जिनमें किसी न किसी रूप में मनोज गोयल का नाम आता रहा है पर, इस के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं करा पाया। उक्त मुकदमे में 16 नामजद हैं, जिनमे कई छोटे कर्मचारी हैं, आम आदमी हैं लेकिन, सबसे बड़ा नाम भाजपा विधायक हरीश शाक्य का है, जिनका राजनैतिक कैरियर ही दांव पर है, उसके पीछे मनोज गोयल और इसकी फर्म माधव इन्फ्रा डेवलपर्स ही है, जिसके नाम एग्रीमेंट कराने का आरोप है। मनोज गोयल का काला चेहरा पहली बार सार्वजनिक हुआ है लेकिन, विधायक के साथ नामजद होने के कारण बेफिक्र बताया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)