बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव पटरी पर था, जिससे कार्रवाई जीआरपी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया, उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली, साथ ही अधीनस्थों को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।
सुबह लोगों ने पटरी पर शव देखा तो, क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई तो, थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन, घटना ट्रैक पर हुई थी, जिससे पुलिस ने ट्रैक से शव हटा कर रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना बरेली के इंस्पेक्टर विजय सिंह राना पहुंच गये, साथ ही जीआरपी मुरादाबाद की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी आ गईं, उन्होंने आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। अपर्णा गुप्ता ने इंस्पेक्टर विजय सिंह राना को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु शव भेज दिया है। मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।
हालातों से लग रहा है कि युवती की गर्दन को पटरी से दुपट्टे के द्वारा बाँधा गया है। युवती को जीवित बांधा गया है या, हत्या पहले की गई है?, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। यह भी बता दें कि फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र संभल, रामपुर और बरेली जिले को छूता है, जिससे इस क्षेत्र में हत्या कर शव अक्सर फेंक दिए जाते हैं। थाना पुलिस को सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)