समाजवादी पार्टी ने आबिद रजा को एक फिर दिया धोखा, समर्थकों में व्याप्त है रोष

समाजवादी पार्टी ने आबिद रजा को एक फिर दिया धोखा, समर्थकों में व्याप्त है रोष

बदायूं जिले के कद्दावर नेता, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा के साथ एक बार फिर धोखा हुआ। लाखों समर्थकों को यह उम्मीद थी कि आंवला लोकसभा क्षेत्र से आबिद रजा को समाजवादी पार्टी टिकट देगी लेकिन, आज जारी की गई 11 प्रत्याशियों की सूची में समाजवादी पार्टी ने आंवला लोकसभा क्षेत्र से नीरज मौर्य को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है।

बदायूं शहर में ही नहीं बल्कि, जिले भर में आबिद रजा ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन, विधान सभा चुनाव में अंतिम क्षणों तक उन्हें अँधेरे में रखा गया और टिकट नहीं दिया गया, जिससे उनका रिश्ता खराब हुआ तो, उन्होंने पूरी ईमानदारी से विरोध भी किया, जिससे उनकी शक्ति का अहसास कई दलों को हुआ, उन्हें कई दलों से बड़ा पद मिलने का ऑफर आया लेकिन, उन्होंने टिकट न मिलने का गम भुला कर पुनः समाजवादी पार्टी को ही मजबूत करने की दिशा मे पहल शुरू कर दी पर, नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी फात्मा रजा को भी टिकट नहीं दिया, उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाना पड़ा और वे जीत भी गईं, उनके संगठन कौशल की छाप हाईकमान तक गई तो,उन्हें पुरस्कार स्वरूप राष्ट्रीय सचिव मनोनीत कर दिया गया। आबिद रजा के राष्ट्रीय सचिव बनते ही जिले भर में उनके समर्थक झूम उठे लेकिन, उनके समर्थक चाहते थे कि आबिद रजा को आंवला लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाये, इससे न सिर्फ आबिद रजा का निजी लाभ होता बल्कि, आबिद रजा अच्छे वक्ता हैं, उनके प्रचार करने से अन्य कई क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी को लाभ मिल सकता था।

समाजवादी पार्टी ने आज 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें आंवला लोकसभा क्षेत्र से नीरज मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही आबिद रजा के समर्थकों में मायूसी छा गई है। आबिद रजा को टिकट मिलने से आंवला लोकसभा क्षेत्र हाई प्रोफाइल हो जाता, जिसका लाभ पार्टी को बड़े स्तर पर मिल सकता था पर, आबिद रजा को टिकट न मिलने से समाजवादी पार्टी को बदायूं लोकसभा क्षेत्र में भी नुकसान हो सकता है। कुल मिला कर आबिद रजा के साथ लगातार धोखा होने से उनके समर्थकों में रोष दिखाई दे रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply