बदायूं जिले के कस्बा दहगवां पहुंचने पर केशव गुप्ता का लोगों ने जोरदार स्वागत किया, उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। केशव गुप्ता जज बनने के बाद पहली बार नगर में पहुंचे, जिससे नगर और आस-पास के लोग उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े।
केशव गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता के पुत्र एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के भतीजे हैं, उनका मध्य प्रदेश कैडर में चयन हुआ है। महेश चंद्र गुप्ता के राज्यमंत्री बनने और केशव गुप्ता के जज बनने की सूचना एक साथ आई तो, दहगवां के लोग झूम उठे थे। केशव प्रथम बार अपने पैतृक निवास पर पहुंचे तो, वहां पहले से सैकड़ों लोग जुट चुके थे। लोगों ने केशव का जोरदार स्वागत किया और गौरव बताते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया।
केशव गुप्ता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया, उन्होंने कहा मेरे मन में हमेशा एक ही भाव था कि ईमानदारी से मेहनत करो तो, हरि बोल महाराज सफलता अवश्य दिलाते हैं। मेहनत और ईमानदारी का ही परिणाम है कि मेरे पापा जी को भी उसी दिन मंत्री पद की शपथ दिलाई गई और उसी दिन मेरा सिलेक्शन हुआ।
उन्होंने अपने पिता नरेश चंद गुप्ता का आशीर्वाद लेकर कहा कि वे इस दायित्व को भी पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे, इस अवसर पर वडगांव गुप्ता, मोहित गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, मनोज भारद्वाज, जफर सैफी, विजेंद्र यादव, अंकित गुप्ता, अमित गुप्ता, रवि यादव, अमित गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, अफजाल सैफी, गफ्फार सैफी, ऋषि पाल यादव और मोकम सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)