बदायूं में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया गया चर्चित ऑल इंडिया मुशायरा फ्लॉप हो गया। बड़े नेताओं और बड़े अफसरों की उपस्थिति के बावजूद साहित्यिक वातावरण न होने के कारण लोगों ने मुशायरा में रूचि नहीं दिखाई। आधे से ज्यादा पंडाल खाली पड़ा रहा, इसके अलावा आरएसएस ने मुशायरा को बेहद गंभीरता से लिया है। भाजपा द्वारा मुशायरा आयोजित करने पर आरएसएस आक्रोशित है, जिससे प्रकरण तूल पकड़ सकता है।
मिशन कंपाउंड में “शाहकार” ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन नाम से आयोजित किये गये मुशायरे के संयोजक ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना हैं, इसके मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष वीएल वर्मा रहे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, विधायक राजीव कुमार सिंह, महेश चंद्र गुप्ता, धर्मेन्द्र शाक्य, कुशाग्र सागर, आरके शर्मा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी चन्द्रप्रकाश विशिष्ट अतिथि बनाये गये थे, लेकिन विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू”, धर्मेन्द्र शाक्य और आरके शर्मा नहीं आये। अफसरों में एसएसपी चन्द्रप्रकाश नहीं आये। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह आये थे, लेकिन खनन माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली से तीन लोगों के मरने के बाद चले गये। एएसपी (सिटी) कमल किशोर ने संचालन किया और काव्य पाठ भी किया एवं राहत इंदौरी और वसीम बरेलवी जैसे कई बड़े शायर होने के बावजूद लोग मुशायरा सुनने नहीं आये, क्योंकि वातावरण साहित्यिक नहीं था। पंडाल की 70% से अधिक कुर्सियां खाली रहीं, जिससे मुशायरा पूरी तरह फ्लॉप माना जा रहा है, लेकिन शुद्ध मुशायरा होने से राहत इंदौरी ने खुशी जाहिर की, साथ ही शायरी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्होंने तीखे कटाक्ष भी किये, जिस पर भाजपा नेता ही ताली बजाते नजर आये।
उधर रविवार को शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राष्ट्र दिग्विजय स्वयं सेवक समागम आयोजित किया था, जिसमें प्राचीन संस्कृति, परंपरा, हिंद, हिंदू और हिंदी को आत्मसात करने का मंत्र दिया गया था, अगले दिन भाजपा नेताओं द्वारा मुशायरा आयोजित करने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बड़े पदाधिकारी आक्रोशित बताये जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि मुशायरा आयोजित करने को आरएसएस ने बेहद गंभीरता से लिया है, जिससे प्रकरण न सिर्फ हाईकमान तक पहुंच गया है, बल्कि कई लोगों को यह आयोजन भारी पड़ सकता है। यह भी बता दें कि जिस समय भाजपा नेता और अफसर मुशायरे का आनंद ले रहे थे, उसी समय खनन माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसहैत थाना क्षेत्र में भाजपा समर्थक कुचल दिए, जिससे दो महिलायें और एक पुरुष मौके पर ही मर गये एवं कई लोग घायल हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: आरएसएस के समागम को बेअसर करने को भाजपा आयोजित कर रही मुशायरा
पढ़ें: खनन माफिया के कारण तीन की मौत, नेता-अफसर मुशायरे में मस्त