बदायूं जिले के कद्दावर नेता और कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता आबिद रजा के विरुद्ध की गई बयानबाजी को कांग्रेस ने बेहद गंभीरता से लिया है। विधि विभाग प्रकोष्ठ के चेयरमैन नेम सिंह को कांग्रेस से छः वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है, इससे पार्टी ने संदेश देने का प्रयास किया है कि आबिद रजा के विरुद्ध बोलने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
पढ़ें: आबिद रजा जिला और कौम के नेता हैं, अब गलती नहीं होगी: सगीर
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में विधि विभाग प्रकोष्ठ के चेयरमैन नेम सिंह ने कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता और प्रांतीय उपाध्यक्ष आबिद रजा के विरुद्ध टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अनुशासन कमेटी की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नेम सिंह को प्रतिविरोधी गतिविधियों के चलते छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाये। प्रस्ताव को पारित कर अनुमोदन के लिए प्रांतीय कमेटी को भेज दिया है।
यह भी बता दें कि हाल ही में सपा अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने भी आबिद रजा के विरुद्ध बयान दिया था लेकिन, आबिद रजा के पीआरओ सरताज खान से फोन पर बात करते समय वे बयान से मुकर गये थे। सगीर अहमद ने आबिद रजा को कौम और जिले का नेता बता कर बयान पर हुए विवाद को खत्म कर दिया था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)