बदायूं जिले के कछला में भागीरथी के तट पर गंगा की महाआरती में शनिवार को अपर जिला जज- छः रामाशंकर एवं कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विनोद कुमार कटियार परिवार सहित सम्मलित हुए। न्यायाधीशों ने परिवार सहित माँ गंगा की आराधना कर पुण्य-लाभ अर्जित किया।
हर शाम गंगा पर आरती के कारण मनमोहक दृश्य बन जाता है। शनिवार शाम को अपर जिला जज- छः रामाशंकर एवं कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विनोद कुमार कटियार परिवार सहित आस्था व श्रद्धा से गंगा की आरती में सम्मलित हुए और पुण्य-लाभ अर्जित किया, इस दौरान जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा एवं सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी भी उपस्थित रहे।
मोक्षदायिनी पर आयोजित होने वाली भव्य आरती में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं। आगरा-मथुरा हाईवे का किनारा होने के कारण यात्री भी गंगा की आरती का मनोरम दृश्य देखे बिना रह नहीं पाते। गंगा की आरती के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें अक्सर सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)