बदायूं में एक बार फिर साहित्य के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। मंच की समृद्ध काव्य परंपरा को समर्पित आचमन फाउंडेशन द्वारा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बदायूं क्लब में सात अप्रैल को आयोजित किया जायेगा, इस बार प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार यश मालवीय को चतुर्थ आचमन पुरस्कार दिया जायेगा।
आचमन फाउंडेशन की संस्थापक एवं विश्व विख्यात कवयित्री डॉ. सोनरूपा विशाल ने बताया कि इस बार चतुर्थ आचमन सम्मान प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार यश मालवीय को दिया जा रहा है, इस से पहले यह सम्मान प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद, वरिष्ठ कवि व पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. उदय प्रताप सिंह एवं ओज के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार को दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आचमन के वार्षिक समारोह में देश के विख्यात कवि सम्मिलित हो रहे हैं, इनमें गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना, शायर मदन मोहन दानिश, ओज कवि आशीष अनल, गीतकार नीलोत्पल मृणाल, शायर श्रीदत्त शर्मा ‘मुजतर’ एवं बिहार के गया की युवा कवयित्री सान्या राय को प्रमुख हैं।
डॉ. सोनरूपा विशाल ने बताया कि बदायूं क्लब में आयोजित इस कवि सम्मेलन में उनके नये गजल संग्रह ‘सपनों से जब निकले हम’ का भी लोकार्पण होगा, इस समारोह में अनेक विशिष्ठ अतिथि भी सम्मिलित होंगे, साथ ही उन्होंने शहर वासियों से कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)