बदायूं जिले की पुलिस हर स्तर पर फेल ही नजर आ रही है। जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर हैं, वहीं कुख्यात डोडा तस्कर नजमुल को भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही है। पुलिस की नीयत पर सवाल भी उठने लगे हैं, क्योंकि पुलिस ने अभी तक फरार चल रहे कुख्यात तस्कर नजमुल का न्यायालय से वारंट भी जारी नहीं कराया है।
पढ़ें: डोडा तस्कर नजमुल को मिल रहा है राजनैतिक संरक्षण, नहीं हुआ गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि थाना अलापुर पुलिस एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही में 15 जुलाई को गभियाई पुलिया के पास अलीशाह के खेत से 3 व्यक्तियों आशू पुत्र रियासत, श्याम लाल पुत्र रामदीन निवासीगण ग्राम गभियाई थाना अलापुर एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी विरियमपुर सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया गया था, इनके कब्जे से 2 मोटर साइकिल, 1 ट्रैक्टर, डोडा पाउडर बनाने की मशीन व 15 बोरी डोडा पाउडर बरामद हुआ था।
पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पुलिस को बताया था कि डोडा पाउडर कुख्यात तस्कर नजमुल पुत्र लुकमान निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं का है और वे उसके लिये ही काम करते है। अभियुक्तों ने यह भी बताया था कि किसी को शक न हो, जिससे नजमुल डोडा पाउडर अब्दुल्ला डिग्री कॉलेज में रखता है। पुलिस ने मुकदमा में कुख्यात तस्कर नजमुल को भी नामजद किया।
छापामार कार्रवाई को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन, अभी तक पुलिस कुख्यात तस्कर नजमुल को नहीं पकड़ पाई है, जबकि नजमुल शहर में ही देखा जा रहा है। पिछले दिनों उसकी माँ की तबियत खराब हो गई थी तो, वह निजी डॉक्टर के यहाँ भी रहा, जहाँ सीसीटीवी भी लगे हुए हैं पर, वह पुलिस को नहीं दिखता।
अब पुलिस की नीयत पर ही सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि तस्करी के प्रमुख अड्डे कॉलेज पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही कुख्यात तस्कर नजमुल के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय से वारंट लिया है। बता दें कि कुख्यात तस्कर नजमुल पहले भी फंसा है पर, वह राजनैतिक पहुंच और आर्थिक समझौतों के द्वारा आसानी से बच जाता है। सूत्रों का कहना है कि उसने अफसरों से सेटिंग कर ली है तभी, पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)