बदायूं जिले में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। कर्तव्यनिष्ठ सब-इंस्पेक्टर दूसरे जिले में दबिश देने गये हैं, उनके पीछे उनके बेटे ने अपनी जान दे दी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम गली नंबर- दो की है, यहाँ बिनावर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा का परिवार किराये पर रहता है। अजय कुमार शर्मा के 22 वर्षीय बेटे साहिल ने दुपट्टे के सहारे छत से लटक कर कुछ देर पहले जान दे दी। घटना के बारे में पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर सदर कोतवाल ओमकार सिंह पहुंच गये, जो अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
मृतक साहिल माँ, पिता और दो भाईयों के नाम सुसाईट नोट छोड़ कर गया है। छोटे-छोटे पन्नों में से एक पर मोबाईल का पैटर्न लॉक लिखा है एवं पर्स में व एक मित्र पर उधार रूपयों की जानकारी दी है। दूसरे पत्र में माँ को लिखा है कि अब आप खुश हो कि अब आपके तीन नहीं बल्कि, दो बेटे हैं। आगे लिखा है कि माँ, भाईयों को डांटना मत, उन्हें प्यार से समझा देना, वे समझ जायेंगे। आगे लिखा है कि आपके हाथों की रोटी बहुत अच्छी लगती है, इस पत्र से लग रहा है कि माँ की डांट से आहत होकर उसने यह भयावह कदम उठाया है। पिता को सबसे अच्छे पिता की उपाधि देते हुए उसने क्षमा मांगी है, साथ ही भाईयों को खूब पढ़ने की सलाह दी है। दूसरे नंबर के भाई को लिखा है कि वह छोटे भाई का ध्यान रखे और मंसूरी साथ न जा पाने के लिए माफी मांगी है, साथ ही लिखा है कि सब लोग घूम कर आना। एक जगह यह भी लिखा है कि उसकी लाश चाचा की लाश के पास ही जलवा देना।
बता दें कि बिनावर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा शाहजहाँपुर जिले में दबिश देने गये हैं, उन्हें वहां घटना की सूचना पहुंचा दी गई है, जो अब वापस लौट रहे हैं। अजय कुमार शर्मा मूल रूप से जिला हरदोई स्थित गाँव शादी नगर के निवासी हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)