बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल की दातागंज स्थित शाखा के बच्चों ने जमकर मस्ती की। बच्चों ने शुक्रवार को ब्लूम्स में आकर रेन शॉवर पार्टी का आनंद लिया। पानी की बौछारों के बीच बच्चों ने नये खेल भी सीखे एवं ज्ञान भी अर्जित किया।
ब्लूमिंगडेल स्कूल ने ब्लूम्स के बाद दातागंज में भी शाखा शुरू कर दी है। विद्यालय द्वारा कक्षा- 6, 7, 8 और 9 के बच्चे एयरकंडीशन शाखा ब्लूम्स में लाये गये, जहाँ चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच पानी की ठंडी-ठंडी फुहारें देखते ही बच्चे चहक उठे। गीत-संगीत के बीच फुहारों का बच्चों ने जमकर आनंद लिया। मस्ती के बीच बच्चों को नये खेल भी सिखाये गये एवं महत्वपूर्ण ज्ञान भी दिया गया।
ग्रुप के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता बच्चों की सुरक्षा हेतु स्वयं उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी बच्चों की मस्ती का जमकर आनंद लिया और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया। बच्चों के साथ केडी पाठक, विकेंद्र शर्मा, प्रियम वार्ष्णेय, अर्शी ख़ान, अनिल सिंह राहुल, एम. लाल उपस्तिथ रहे। अंत में ग्रुप के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रबंधिका अनिता धमीजा, प्रिन्सिपल एनसी पाठक और दातागंज शाखा के प्रिन्सिपल परशुराम मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)