बदायूं की जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शनिवार को प्रीती सागर के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य जिलाधिकारी से मिल कर तिथि निर्धारित करने का आग्रह करने वाले थे, लेकिन अशुभ मुहूर्त और राष्ट्रपति पद के चुनाव के चलते शनिवार को सदस्य जिलाधिकारी से नहीं मिले, यह खबर गौतम संदेश पहले ही प्रकाशित कर चुका है। अविश्वास प्रस्ताव अब ईद के बाद पेश किया जायेगा, लेकिन देर शाम भाजपा विधायक जिलाधिकारी से मिलने गये, जिससे समाजवादी पार्टी के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
जिलाधिकारी आवास पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू”, विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू” और भाजपा की क्षेत्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर के साथ पहुंचे, इसकी सूचना जैसे ही समाजवादी पार्टी के खेमे में पहुंची, वैसे ही हड़कंप मच गया। हालाँकि विधायकों ने जिलाधिकारी से मिलने का उद्देश्य किसी को नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि उक्त नेता अविश्वास प्रस्ताव की रणनीति को लेकर ही जिलाधिकारी से मिलने गये थे। यह भी बता दें कि भाजपा हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही योगेन्द्र सागर अविश्वास प्रस्ताव लाकर पत्नी प्रीती सागर को अध्यक्ष बनवाने में जुट गये हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रीती सागर के पक्ष में 33 सदस्य आ गये हैं, जो ईद के बाद जिलाधिकारी के समक्ष पेश होंगे।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं समाजवादी पार्टी की मधू चंद्रा के विरुद्ध भाजपा सरकार बनते ही अविश्वास प्रस्ताव आने की खबरें उड़ने लगी थीं। मधू चंद्रा पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” की बहन हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रीती सागर पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर की पत्नी हैं, इनका बेटा कुशाग्र सागर बिसौली (सुरक्षित) विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक है, इससे पहले सपा के आशुतोष मौर्य “राजू” विधायक थे। बिसौली क्षेत्र से पहले बिल्सी क्षेत्र सुरक्षित था, तब योगेन्द्र सागर और आशुतोष मौर्य “राजू” बिल्सी क्षेत्र में चुनाव लड़ते थे, इसलिए जिला पंचायत की राजनीति में इन दोनों की ही प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
भाजपा मजबूत, पर ईद के बाद शुभ मुहूर्त में लाया जायेगा अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को डीएम से मिल सकते हैं सदस्य