अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार का विकेट गिरा, क्षेत्र में जश्न

अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार का विकेट गिरा, क्षेत्र में जश्न

बदायूं जिले के थाना उघैती में तैनात अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार का विकेट आखिर गिर ही गया। पहले दिन से ही लापरवाही और गंभीर आरोपों को झेल रहे प्रमेन्द्र कुमार को एंपायर आउट करार देने को तैयार नहीं थे, जबकि क्षेत्र की पीड़ित जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी।

बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना उघैती के एसओ प्रमेन्द्र कुमार को पीआरओ बना दिया है। थाना उघैती का कार्यभार संभालने को जरीफनगर से ललित भाटी को भेजा गया है। प्रमेन्द्र कुमार के हटने से क्षेत्र में जश्न का माहौल है। बताते हैं कि दबंगों और पुलिस के सताये पीड़ितों ने प्रमेन्द्र कुमार के हटने को अपने ईष्ट से मनौतियाँ तक मांग रखी थीं। थाना उघैती जाति विशेष के दलालों के कब्जे में था। हर काम दलालों के इशारों पर ही हो रहा था। नरेश भाटी को सबसे पहले थाना परिसर को दलालों से मुक्त कराना होगा।

यह भी बता दें कि हाल ही में प्रमेन्द्र कुमार और सीओ इरफान नासिर खान ने मिल कर यौन उत्पीड़न की वारदात को झूठा करार दिया था। आरोपी श्रम विभाग मुरादाबाद में बाबू है, जिससे मोटी डील होने की चर्चायें हैं। पीड़ित वरिष्ठ अफसरों के कार्यालयों के निरंतर चक्कर लगाती रही पर, एसओ और सीओ के सामने किसी की न चली। सीओ का भी गैर जनपद तबादला करने की मांग उठती रही है। प्रमेन्द्र कुमार को निवर्तमान एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने पहली बार उघैती का एसओ बनाया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: थाना उघैती बना दुकान, रिश्वत वापस मांगने पर युवक को गरियाया

पढ़ें: सांठ-गांठ के चलते यौन उत्पीड़न के आरोपी को बचा रहे हैं एसओ

Leave a Reply