बरेली में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 1 सितम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने हेतू विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय उपाध्यक्ष व बरेली-मुरादाबाद मंडल के प्रभारी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा द्वारा बरेली जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
आबिद रजा द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु बरेली जिले के वरिष्ठ नेताओं की एक 14 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेगी और सफलता हेतु सुझाव देगी। आबिद रजा ने यह भी बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
आबिद रजा को बरेली व मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। प्रतियोगिता के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में बरेली के पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में प्रदेश सचिव अजय शुक्ला, बरेली के जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, महानगर अध्यक्ष असलम चौधरी, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, प्रो. अलाउद्दीन, प्रो. नीतू शर्मा, नवाब मुजाहिद, अनुज गंगवार, डॉ. जकीर खान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कमलेश ठाकुर, दीपक बाल्मीकि, कुमकुम शर्मा, सौरभ राठी, मुन्ना कुरैशी, अय्यूब, स्वपनिल शर्मा, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ सुचित्रा सिंह, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सागर, विशवकर्मा और मेंहदी हसन सहित तमाम नेता से मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)