उत्तर प्रदेश का सिस्टम फेल, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

उत्तर प्रदेश का सिस्टम फेल, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

उत्तर प्रदेश के हालात भयावह होते जा रहे हैं। अति सुरक्षित स्थान जेल भी अपराधियों की पहुंच में आ गई है। बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने जेल में हत्या होने की आशंका जताई थी।

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने 29 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेल में पति की जान को खतरा बताया था। प्रेसवार्ता में मुन्ना बजरंगी के वकील विकास श्रीवास्तव भी मौजूद थे। सीमा सिंह ने अपने पति मुन्ना बजरंगी को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अब आशंका सच साबित हुई है। सवाल यह है कि मुन्ना बजरंगी के परिवार को षड्यंत्र दिख रहा था पर, सरकार और प्रशासन अनिभिज्ञ कैसे था?

मुन्ना बजरंगी की बीती रात जेल में हुई हत्या में यूपी वेस्ट और उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग का हाथ माना जा रहा है। रंगदारी से जुड़े एक मकदमे को लेकर मुन्ना बजरंगी को सोमवार को बागपत कोर्ट में पेश होना था। रविवार को ही झांसी से मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल ट्रांसफर किया गया था। पूरे घटना क्रम पर प्रशासन और सरकार कठघरे में खड़े नजर आ रहे हैं। यह भी बता दें कि अपराधी बनने से पहले मुन्ना बजरंगी मुंबई में ऑटो चलाता था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply