बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में स्थित गाँव सदर उद्दीन नगला पहुंचे तेजतर्रार आईजी रेंज एसके भगत ने थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार को जमकर लताड़ लगाई। आईजी ने घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया, इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सदर उद्दीन नगला में बीती रात करीब 12 बजे पशु चोर घुस आये। चोरों की आहट से परिजन जाग गये, तो दो भाईयों ने दो चोरों को दबोच लिया, जिसके बाद दूर खड़े तीसरे चोर ने गोली मार दी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौत हो चुकी है और उसके घायल भाई सर्वेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते हैं कि जोगेंद्र और सर्वेश ने चोरों को न सिर्फ दबोच लिया था, बल्कि उनकी चोरों से काफी दूर तक कुश्ती हुई थी। घटना स्थल पर एक चोर का जूता भी छूट गया है, जो पुलिस के कब्जे में है।
गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शीर्ष अफसर घटना के संबंध में जानकारी लेने लगे एवं तेजतर्रार आईजी रेंज एसके भगत स्वयं घटना स्थल के लिए रवाना हो गये। गाँव सदर उद्दीन नगला पहुंचे आईजी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने प्रमेन्द्र से पूछा कि यहाँ कितने दिनों से हो, तो प्रमेन्द्र सकपका गये। आईजी ने घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: दलित वर्ग के युवाओं को फर्जी मुठभेड़ में फंसाने का प्रकरण उछला
पढ़ें: अनुभवहीन एसओ से नहीं डर रहे चोर, शॉप से डेढ़ लाख की चोरी
पढ़ें: जागने पर चोरों ने बरसा दी गोलियां, एक भाई की हत्या, दूसरा घायल
पढ़ें: उघैती में एक और चोरी, आईजी रवाना, नप सकते हैं एसओ प्रमेन्द्र