बदायूं जिले में बाढ़ से त्राहि-त्राहि मची हुई है। प्राकृतिक कारणों से तमाम लोगों की जान जा चुकी है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया पर, भाजपा विधायक समीक्षा बैठक और दौरे के समय दिखाई नहीं दिये, जिससे तमाम तरह की चर्चायें की जा रही हैं।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि एंटी भू-माफिया के प्रति बहुत संवेदनशील होकर कार्यवाही करें। किसी भी दिशा में अवैध कब्जे न होने पायें, एंटी भू-माफिया के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने चकबंदी विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिसके जहां चक हैं, वहीं रहने दिए जायें, जिससे लोगों को समस्या न हो। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन किसी दशा में न होने पाए। खनन अधिकारी, एआरटीओ, वाणिज्य कर अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर कार्य करें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देश दिए कि सड़कों का प्रस्ताव बनाते समय पानी निकासी को भी प्रस्ताव में शामिल किया जाए, जिससे बरसात के समय में सड़कों को क्षति न पहुंचे और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मानवीयता को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव से निराश्रित गोवंश का ध्यान रखा जाए, उन्हें भोजन, पानी, शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, लाइनमैन निष्पक्षता के साथ कार्य करें और जो बिजली चोरी कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें, ऐसा न हो कि किसी गरीब पर अनावश्यक दबाव बनाकर उसको परेशान किया जाए और बड़े-बड़े उद्योग चलाने वालों के साथ मिलीभगत कर उनको छूट दी जाए।
प्रभारी मंत्री ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि नियमित निरीक्षण कर हैंडपंप का कार्य कराएं। पौधारोपण के संबंध में निर्देश दिए कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनको बचाने का दायित्व भी निर्धारित किया जाए। उन्होंने शासन की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समय व पूरी ईमानदारी से करें। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी अधिकारी बेहतर कार्य करें, जिससे समय रहते लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी मंत्री से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा के अंदर करेंगे, कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जनपद स्थित बालाजी मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों को पुष्प माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कावड़ियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जगह-जगह कावड़ियों का इसी प्रकार स्वागत किया जा रहा है। तत्पश्चात उन्होंने तहसील सदर अंतर्गत ग्राम जोरी नगला पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं वहां बाढ़ से प्रभावित लोगों से वार्ता करते हुए जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण करते रहें। उन्होंने राहत शिविरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा की व्यवस्था, क्लोरीन की गोली की उपलब्धता आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। पशुओं की देख-रेख, भूसा चारे की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने शुक्रवार को अफसरों के साथ प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान 2023 के अन्तर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में वृहद बाल पौध रोपण भंडारा कार्यक्रम के अन्तर्गत आँवला का पौधा रोपित किया एवं बच्चों को पौधे वितरित किए। जनपद के इस वर्ष 52 लाख 39 हजार 601 पौधे विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण करें, जिससे उनके मन में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का भाव बना रहे। कक्षा 06 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को आम, अनार, कटहल, नीबू एवं बेल के पौधे वितरित किए गये। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि पौधों का अच्छे ढंग से रख-रखाव करें, बड़े होकर फल देंगे। जनपद में 22 जुलाई को विशेष वृहद कार्यक्रम आयोजित कर 44,22,937 पौधे रोपित किए जाएंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)