बदायूं जिले के विकास खंड कार्यालय म्याऊँ एवं उसावां में संविदा पर कार्यरत एपीओ विनोद कुमार खंड विकास अधिकारी तक पर भारी पड़ गया। नो वर्क, नो मिस्टेक के सिद्धांत पर कार्य करने वाले डीएम मनोज कुमार जा चुके हैं, इसलिये नई डीएम निधि श्रीवास्तव से कार्रवाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जनपद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पिछले दिनों विकास खंड दहगवां में कार्यरत एपीओ मनरेगा को 20000 रूपये की रिश्वत लेते हुये भ्रष्टाचार निरोधक संगठन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था, इसके बावजूद जनपद में मनरेगा में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा प्रकरण विकास खंड म्याऊँ एवं उसावां में कार्यरत एपीओ विनोद गंगवार का है। जिला स्तरीय अफसरों के चहेते विनोद कुमार गंगवार लंबे समय से एक ही स्थान पर टिका हुआ है और जमकर मनमानी कर रहा है, साथ ही उसावां के अलावा जिला स्तर पर भी सम्बद्धीकरण करा लिया है। जिला मुख्यालय पर रहने के कारण क्षेत्र के प्रधानों और रोजगार सेवकों पर दबाव बनाता है और उन्हें निरीक्षण कराने की धमकी देता है। विकास खंड कार्यालयों पर न जाने के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
हालात बेकाबू होने पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी अखिलेश चौबे कारगुजारियों से सीडीओ को पत्र लिख कर विस्तार से अवगत कराया लेकिन, विनोद कुमार गंगवार की पहुंच के कारण सीडीओ ने कुछ नहीं किया, साथ ही खंड विकास अधिकारी अखिलेश चौबे को ही अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई, उनका स्थानांतरण विकास खंड वजीरगंज को कर दिया गया।
ग्राम्य विकास के आयुक्त योगेश कुमार ने स्पष्ट आदेश दिया था कि तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत एपीओ को दूसरे विकास खंड कार्यालयों में स्थानांतरित किया जाये। जनवरी में डीसी मनरेगा रामसागर यादव के सेवानिवृत्त होने के बाद से डीसी मनरेगा का कार्यभार डीआरडीए के पीडी पर है। सीडीओ और पीडी का विनोद कुमार गंगवार पर आशीर्वाद बताया जाता है, जिससे शासनादेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है।अब तक डीएम के पद पर मनोज कुमार तैनात थे, जो नो वर्क, नो मिस्टेक वाले व्यक्ति माने जाते थे, उनके कार्यकाल में कर्मचारी बेलगाम हो गये थे लेकिन, अब निधि श्रीवास्तव डीएम हैं, उनसे कार्रवाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)