बदायूं जिले के दातागंज में स्थित एक कोल्ड स्टोर के प्रांगण में रोजगार मेला आयोजित किया गयाा। उत्तर प्रदेश सरकार में समन्वय विभाग के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया”, विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ रोजगार मेला हितलाभ वितरण कार्यक्रम का फीता काटकर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का पुष्प वर्षा कर एवं पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इससे पूर्व उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए आईं कम्पनियों के स्टॉल पर जाकर जानकारी ली। सेवायोजन विभाग द्वारा मेले में 41 कम्पनियों ने प्रतिभाग कर 1430 बेरोजगारों का चयन किया गया। वृहद रोजगार मेले में 3840 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। लोकतंत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठा. रामपाल सिंह के नाम पर बने स्मृति द्वार का भी मंत्री ने उद्घाटन किया गया।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अब तक लोग दूसरे प्रांतों में जाकर रोजगार तलाश करते थे लेकिन, प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की कि रोजगार देने वाले स्वयं बेरोजगारों के द्वार पर आये हैं। सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक विधानसभा में इसी प्रकार रोजगार मेले लगाकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाये। उन्होंने घोषणा की कि बरेली मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोला जायेगा, जिसमें जुलाई 2023 से प्रथम शिक्षा सत्र प्रारम्भ होगा। इसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा, आवास, भोजन, ड्रेस, किताबे, बैग एवं अन्य सामग्री निःशुल्क मुहैया कराई जायेगी।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” ने कहा कि सरकार ने निष्पक्षता के आधार पर बिना भेद-भाव के रोजगार देने का सराहनीय कार्य किया है। मेले में आने वाले प्र्रत्येक बेरोजगार को उसकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराया गया है। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि दातागंज विधायक के प्रयासों से यह मेला आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि विधायक जी के सफल प्रयासों से विधानसभा के युवाओं को जो लाभ मिला है, वह प्रशंसनीय है।
श्रम एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वाव्धान में आयोजित बृहद रोजगार मेले में कुल- 1182 लाभार्थियों को हितलाभ दिया गया, जिसमें कन्या विवाह सहायता योजना अन्तर्गत 425 लाभाथियो को 55-55 हजार रुपए कुल 2,33,75000 रुपए की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई है। शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना अन्तर्गत 544 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत 117 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। 71 बालक-बालिकाओं को साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत 45-45 सौ रुपए कुल 3,19,500 रुपए की धनराशि उनके खाते में भेजी गई। अन्तयेष्टि सहायता योजना अन्तर्गत 25 महिलाओं को 25-25 हजार रुपए कुल 6,25,000 रुपए की धनराशि दी गई।
मेले में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, डिप्टी लेबर कमिश्नर दिव्य प्रताप सिंह, श्रमायुक्त अजीत कनौजिया, सेवा योजना विभाग के सहायक निदेशक बरेली मंडल त्रिभुवन सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार सिंह, अनूप दुबे, जिला सेवायोजन कार्यालय के पी. पी. सिंह, महेश पाल सिंह, प्रधान सहायक संजय कुमार, उदयपाल, पवन कश्यप, अरूण चौहान, परवेज अली खां उपस्थित रहे।
इसके अलावा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में 175 ट्राई साईकिल, 20 जोड़ी बैसाखी एवं दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के लिए 05 स्मार्टकेन को वितरित की गईं। ब्लॉक परिसर में आयोजित शिविर में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूर्व की अपेक्षा वर्तमान सरकार में काफी बदलाव हुए हैं। पहले दिव्यांगजनों को 300 रुपए पेंशन मिलती थी, उसे बढ़ाकर एक हजार रुपए कर दिया है। प्रदेश सरकार ने कुष्ठ रोगियों के लिए 3000 रुपए पेंशन देने का फैसला लिया है। किसी व्यक्ति का हाथ या, पैर खराब हो तो, कृत्रिम अंग लगवाने के लिए लखनऊ में व्यवस्था है। दिव्यांगजनों को नौकरी में 04 प्रतिशत एवं शिक्षा में 05 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया है। 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए आवेदन करने पर मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल की व्यवस्था कराई जायेगी।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भईया” ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ-साथ प्रत्येक कमजोर, असहाय व्यक्ति के लिए चिंतित है। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत मिशन योजना, पेशन योजना आदि पर चर्चा की। दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोई न कोई योजना जरूर चलाई है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य रही है, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संतोष कुमार, नरेश पाल सिंह शाक्य, आदेश शंखधार, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)