बदायूं की समाजवादी पार्टी में जिला सचिव खलीक अहमद को बदनाम करने का प्रकरण अभी पूरी तरह थमा नहीं है। पुलिस ने तात्कालिक आक्रोश पर भले ही काबू पा लिया हो, लेकिन अंदर ही अंदर चिंगारी अभी भी सुलग रही है, जिससे किसी भी दिन आग भड़क सकती है। बड़ी वारदात न हो, इसके लिए पुलिस को कड़ी निगरानी के साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी होगी।
घटना कस्बा सहसवान की है। दो दिन पहले फेसबुक पर एक पोस्ट और फोटो शेयर किया गया, जिसमें कहा गया था कि बसपा में शामिल हो सकते हैं सपा नेता। फोटो में सपा के जिला सचिव खलीक अहमद थे, जिससे उनके समर्थक भड़क उठे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भीड़ को शांत तो कर लिया, लेकिन चिंगारी अभी भी अंदर ही अंदर सुलग रही है।
खलीक अहमद का कहना है कि वह सलीम की बेटी की शादी में गये थे, जहाँ बसपा नेता रुमाली सिंह भी थे, उनके पास बैठने की फोटो धोखे से खींच ली गई और फिर उसका दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने भविष्य में भी फोटो के दुरूपयोग की संभावना व्यक्त करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। मुकदमा दर्ज होने से दूसरा पक्ष भी झगड़े की योजना बना रहा है, वहीं अभी खलीक अहमद के समर्थक भी शांत नहीं हैं, जिससे कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है।