बदायूं का सर्वाधिक विवादित हॉस्पीटल आज फिर चर्चा में रहा। एक महिला की मौत से गुस्साये परिजनों व मोहल्ले वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पीटल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करा दिया। बाद में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया जायेगा।
घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी सुरेश बाबू की पत्नी सोमवती (40) की हालत खराब हो गई, तो पड़ोस में ही एसएसपी ऑफिस के पीछे स्थित अशोका हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही सोमवती की हालत और बिगड़ गई। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी मृत्यु भी हो गई। महिला की मौत की सूचना पर मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे एवं तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी तत्काल पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत करा दिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया और अस्पताल की ओर से दी गई तहरीर पर परिजनों व मोहल्ले वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया जायेगा।