उल्लेखनीय है कि आरिफपुर नबादा के रकवे में कब्रिस्तान की जमीन कब्जा कर होटल कंट्री इन बनाया गया है। होटल के पीछे जिम, स्पा वगैरह भी है, जिसकी ओर जाने वाला पूरा रास्ता कब्रिस्तान की जमीन पर ही है, इसकी तमाम लोग शिकायत कर चुके हैं। जांच में स्पष्ट भी हो चुका है कि अवैध कब्जा किया गया है, इसके बावजूद माफिया के विरुद्ध न अभी तक मुकदमा दर्ज कराया गया है और न ही जमीन को मुक्त कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि होटल कंट्री इन की जमीन माफिया की पुत्रवधू के नाम है, जिसके बैनामे में बराबर में कब्रिस्तान दर्शाया ही नहीं गया है, इससे स्पष्ट है कि माफिया का कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने का इरादा पहले से ही था।
सरकार के निर्देश पर बनाये गये एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स भी माफिया के सामने बौना साबित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा विधायक ही कब्रिस्तान की भूमि कब्जा कराने में होटल कंट्री इन के मालिक की मदद कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा विधायक जब भी जिले में आते हैं, तब वे होटल कंट्री इन में ही ठहरते हैं। भू-माफिया होटल स्वामी ने भाजपा विधायक के लिए एक लग्जरी रूम आरक्षित कर रखा है, इसी स्वार्थ में भाजपा विधायक भू-माफिया की सिफारिश कर रहे हैं। विधायक के दबाव में ही जाँच में दोष सिद्ध होने के बावजूद तहसीलदार ने दूसरी कमेटी गठित कर दी थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: होटल कंट्री इन के प्रकरण में तहसीलदार ने दूसरी जांच रिपोर्ट भी दबाई