वेतन मांगने पर मिली जेल भेजने की धमकी, डीआरडीए कर्मियों की हड़ताल

वेतन मांगने पर मिली जेल भेजने की धमकी, डीआरडीए कर्मियों की हड़ताल

हड़ताल के दौरान धरने पर बैठे आहत डीआरडी कर्मचारी।

बदायूं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के कर्मचारी चार माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी के शिकार हो गये हैं। परिवार की प्राथमिक जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। कर्मचारियों ने आग्रह किया, तो परियोजना निदेशक ने सहानुभूति बरतने की जगह कर्मचारियों को जेल भिजवाने की धमकी दे दी, जिससे आहत होकर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। नोडल अफसर दौरे पर हैं, पर उन्होंने भी आहत कर्मियों से अभी तक बात भी करना उचित नहीं समझा है।

हड़ताल पर बैठे डीआरडीए कर्मचारियों का कहना है कि शासन ने वेतन देने को धन आहरित किया था, लेकिन उस धन को ऋण में समायोजित कर दिया गया, जबकि पहले कर्मचारियों को वेतन देना चाहिए था। वेतन को चार महीने होने जा रहे हैं, जिससे परिवार की प्राथमिक जरूरतों को भी कर्मचारी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। खाने-पीने के अलावा बच्चों की फीस तक कर्मचारी नहीं भर पा रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि आर्थिक समस्या विकराल हो गई, तो 18 सितंबर को कर्मचारी परियोजना निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव से आग्रह करने गये, पर सहानुभूति बरतने की जगह विजय कुमार श्रीवास्तव अभद्रता करने लगे, साथ ही धमकाने लगे कि अपने साथ कोई हादसा दर्शा देंगे और फिर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा देंगे, यह कहते हुए कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर भगा दिया। परियोजना निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव के दुर्व्यवहार से आहत कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी।

उधर जिले के नोडल अफसर आवास आयुक्त धीरज साहू दौर पर आये हुए हैं, उनके कार्यक्रम में डीआरडीए का निरीक्षण भी शामिल है, लेकिन धीरज साहू ने भी अभी तक आहत कर्मियों से बात नहीं की है। यह भी बता दें कि लखनऊ से जब भी कोई अफसर आता है, उससे डीआरडीए का ही निरीक्षण कराया जाता है, जबकि समाज कल्याण विभाग, पंचायत विभाग और डीपीओ कार्यालय भ्रष्टाचार के मुख्य अड्डे हैं। धरना स्थल पर ग्रीश चंद्र मिश्रा, फहीम अली रिजवी, राजीव कुमार गुप्ता, राजीव भारती, राजीव पाल सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मो. आरिफ, कमल मिश्रा, साजिद उल्ला खान, प्रदीप कुमार रस्तोगी, राकेश कुमार, राजीव भारतीय, रफाकत अली, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अरशद अली, सेवाराम, राम सिंह और बाबूराम मौजूद हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply