शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की मृत्यु के प्रकरण में पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर सहित कई लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखाया गया है। दिवंगत साधना शर्मा का आज कछला स्थित गंगा घाट पर अंत्येष्टि कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में जिरौलिया फाटक के नजदीक शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की स्कूटी और कार की कल शाम आमने-सामने से टक्कर हो गई थी, जिससे साधना शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उपचार हेतु जिला मुख्यालय लाते समय उनका निधन हो गया था।
उक्त प्रकरण में साधना शर्मा की बहन विपर्णा गौड़ ने पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर सहित उझानी निवासी देवेन्द्र नाथ शर्मा, कमल शर्मा, सुधांशु शर्मा, भूरे शर्मा और श्रवण गुप्ता के विरुद्ध उझानी कोतवाली में धारा- 504, 506 323, 304 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि ज्योति अपहरण और बलात्कार कांड में योगेन्द्र सागर आरोपी हैं, इस मुकदमे की पैरवी साधना शर्मा करती रही हैं।
उधर जिला शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की दर्दनाक मृत्यु होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रताप सिंह भदौरिया तथा उप जिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव ने मंगलवार को उझानी स्थित उनके निवास पर पहुंचकर दुखी परिवार को सांत्वना दीं और उनके पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कछला स्थित घाट पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गई, जहां तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की रोड एक्सीडेंट में मौत
पूर्व विधायक व बसपा नेता योगेन्द्र सागर पार्टी से निष्कासित
यौन शोषण के आरोपी पूर्व बसपा विधायक लखनऊ रेफर
छः साल पुराने प्रकरण में पूर्व बसपा विधायक गिरफ्तार