- प्रदेश में जंगलराज था और अब मंगलराज है: महेश
बदायूं स्थित पुलिस लाइन के ग्राउंड में नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के साथ संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर से उतरे। हेलीपैड पर सुरेश कुमार खन्ना का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद वे सीधे मिशन कंपाउंड पहुंचे, जहां पुनः विधिवत स्वागत किया गया और प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने कुछ देर नेताओं की तरह भाषण दिया और फिर बाद में शिक्षक की भूमिका में आ गये, वे उपस्थित लोगों को नैतिकिता का पाठ पढ़ाते हुए आदर्श नागरिक बनने का आह्वान करते नजर आये।
सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भी कोई अपना एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले सड़क बनती थी और एक वर्ष बाद टूटने के बाद पुनः बनती थी, ऐसा ही तीसरे वर्ष होता था, लेकिन अब ऐसी नीति बनाई जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष सड़क नहीं बनाई जायेगी, अब ठेकेदार संबंधित सड़क की देख-भाल भी किया करेगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस फ्यूज ट्रांसफॉर्मर हैं, इनसे जुड़ने पर कुछ नहीं मिलेगा, वहीं भाजपा चालू ट्रांसफॉर्मर है, जिससे जुड़ने पर बिजली और हवा, दोनों मिलेंगे, इसलिए भाजपा से जुड़ें और नगर निकाय चुनाव में समर्थन दें, इससे पहले विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा पहले प्रदेश में जंगलराज था और अब मंगलराज है।
उन्होंने कहा कि आदर्श राष्ट्र बिना आदर्श नागरिकों के नहीं बन सकता। नगर को साफ-स्वच्छ रखने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बीड़ी, सिगरेट, गुटखा छोड़ने का आह्वान नहीं किया, उन्होंने कहा कि इनके रेपर कूड़ेदान में डालें। मूंगफली, सिघांड़े वगैरह खाते समय कूड़ा सही जगह फेंके। उन्होंने कहा कि विदेशों में पांच वर्ष के बच्चे भी टॉफी खाने के बाद रेपर सड़क पर नहीं फेंकते। उन्होंने उपस्थित लोगों से संकल्प लिया कि आज से सड़क पर कूड़ा नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 7-15 सदस्यों की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाए एवं इसके लिए लखनऊ में काॅलसेंटर भी बनाया जाएगा।
सुरेश कुमार खन्ना कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने 14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग अवस्थापना विकास निधि, आदर्श नगर योजना, कान्हा पशु आश्रय योजना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पालिका निधि एवं स्वच्छ भारत मिशन की कुल 83 योजनाओं का लोकार्पण किया, जिनकी लागात 17 करोड़ 72 लाख 89 हजार 302 रुपये है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत छह निकायों में 1474 लाभार्थियों को 5558.69 लाख रुपए के स्वीकृृति पत्र वितरित भी किए हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह के अन्त में कराए गए कार्याें की समीक्षा की जाए, अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर कार्यों की गुणवत्ता को परखा जाए तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, क्षेत्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना, सदर क्षेत्र के विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, दातागंज के निवर्तमान चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, राजेश्वर सिंह पटेल, कुलदीप वार्ष्णेय, सीडीओ शेषमणि पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, एएसपी सिटी कमल किशोर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राज कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: सुरेश खन्ना भांजी से मिलने पहुंचे, तो चर्चा का केंद्र बन गया बत्रा परिवार