बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता और ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना का राजनैतिक दृष्टि से कद और बढ़ गया है। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में आ रहे हैं, जो पहले महेश चंद्र गुप्ता के पैतृक गाँव में मेले का उद्घाटन करेंगे, इसके बाद जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र सक्सेना जुटे हुए हैं।
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 13 नवंबर को लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा 11 बजे प्रस्थान करेंगे और 12 बजे पहुंच कर शाहजहाँपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 12: 50 बजे प्रस्थान करने के बाद 13: 40 बजे विधायक महेश चंद्र गुप्ता के पैतृक गाँव दहगवां पहुंचेंगे, जहाँ माधव किसान मेले का शुभारंभ करेंगे। 14 बजे प्रस्थान करेंगे और फिर बदायूं पहुंचेंगे, जहाँ गाँधी ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 15 बजे प्रस्थान कर 15: 50 बजे बरेली पहुंचेंगे, जहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना जुट गये हैं। गाँधी ग्राउंड पहुंच कर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की एवं अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। यह भी बता दें कि जितेन्द्र सक्सेना को भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव का मुख्य चुनाव संयोजक बनाया है, वहीं युवा नेता विश्वजीत गुप्ता मेले के समारोह और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य सम्मेलन को सफल बनाने में जुट गये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)