एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की नई एग्जिक्यूटिव कमेटी गठित हो गई है। नव-गठित कमेटी में दिग्गज एडिटर्स और वरिष्ठ पत्रकार नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘द प्रिंट’ के प्रधान संपादक शेखर गुप्ता एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष हैं, जबकि ‘बिजनेस स्टैण्डर्ड’ के संपादकीय निदेशक ए. के. भट्टाचार्य महासचिव और ‘न्यूज एक्स’ के न्यूज अफेयर्स की संपादक शीला भट्ट कोषाध्यक्ष हैं। कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में 3 सितंबर को होगी।
नई एग्जिक्यूटिव कमेटी में द हिन्दू के एडिटर मुकुंद पद्मनाभन, पीटीआई के एडिटर-इन-चीफ विजय जोशी, हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर और ऑनलाइन पोर्टल द क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल के अलावा दैनिक भास्कर ग्रुप के एडिटर प्रकाश दुबे, सकाल के कंसल्टिंग एडिटर विजय नायक, कारवां के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत नाथ, इंडियन एक्सप्रेस की कंसल्टिंग एडिटर सीमा चिष्टी, एनडीटीवी की एडिटोरियल डायरेक्टर सोनिया सिंह, शिलॉंग टाइम्स की एडिटर पेट्रीसिया मुखिम, स्वराज्य के एडिटोरियल डायरेक्टर आर. जगन्नाथन, स्क्रॉल डॉट इन के एडिटर नरेश फर्नांडिस, मलयालम मनोरमा के एग्जिक्यूटिव एडिटर जयंत मेमन मैथ्यू, ओपन मैगजीन के एडिटर एस. प्रसन्नाराजन और इंडिया टुडे के पूर्व मैनेजिंग एडिटर दिलीप मंडल शामिल हैं।
एडिटर्स गिल्ड के पूर्व अध्यक्षों को कार्यकारी समिति का पदेन सदस्य नामित किया गया है, इनमें इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक राज चेंगप्पा, ‘द हिंदू’ के पूर्व प्रधान संपादक एन. रवि और टीवी टुडे नेटवर्क के सलाहकार संपादक राजदीप सरदेसाई शामिल हैं। ‘ग्रेटर कश्मीर’ के प्रधान संपादक फयाज अहमद कालू और ‘खबर लहरिया’ की डिजिटल हेड कविता देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)