दिल्ली स्थित चांदनी चौक पर 2 जून को कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसके हीरो रहेंगे पंकज शर्मा। देश के उभरते हुए गीतकारों की अग्रिम पंक्ति में चमक रहे पंकज शर्मा के नाम पर ही आयोजन किया जा रहा है। पंकज गीतोत्सव में तमाम नामचीन हस्तियाँ भी उपस्थित रहेंगी।
दिल्ली में चांदनी चौक पर स्थित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में पंकज गीतोत्सव का आयोजन 2 जून की दोपहर तीन बजे किया जायेगा। कार्यक्रम की संयोजक कवियत्री नमिता नमन हैं। अध्यक्षता अनित्य नारायण मिश्र “बेबाक जौनपुरी” और संचालन राहुल अवस्थी द्वारा किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस शीतल, साहित्यकार दिलीप पांडेय और डीएमआरसी की वरिष्ठ नियंत्रक तृप्ति रंजन और विशिष्ट अतिथि के रूप में वास्तुकार प्रदीप जैनी रहेंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार रमेश ठाकुर, सईद अंसारी, कवि महेंद्र शर्मा, कवि विपिन चौहान, वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र और आज तक के वरिष्ठ संवाददाता संजय शर्मा भी उपस्थित रहेंगे, इनके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों की तमाम हस्तियाँ आमंत्रित की गई हैं।
बता दें कि बदायूं जिले के मूल निवासी पंकज शर्मा आज तक में बड़ा दायित्व संभालते हैं, उनके गीत मंचों पर बेहद सराहे जाते हैं, वे देश भर आमंत्रित किये जाने वाले प्रमुख कवियों में से हैं। उनकी एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है। “चाँद तुम गवाह रहना” नाम की किताब भी जमकर सराही गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)