बदायूं जिले के थाना सिविल लाइंस में तैनात तेजतर्रार एसओ अजय कुमार सिंह यादव और लोकप्रिय स्वाट प्रभारी संदीप सिंह तोमर की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खुलासा किया है। पाकिस्तान से बांग्लादेश के माध्यम से भारत आने वाले नकली नोटों के सौदागर को नोटों सहित गिरफ्तार किया है, लेकिन सनसनीखेज खुलासा करने वाली टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए विभाग द्वारा पुरस्कृत तक नहीं किया गया।
पुलिस को दोपहर के समय सूचना मिली कि कचहरी तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, उसके पास नकली नोट हैं। एसओ सिविल लाइंस अजय कुमार सिंह यादव और स्वाट प्रभारी संदीप सिंह तोमर और उनकी टीम ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली, तो हड़कंप मच गया, उसके पास से पचास हजार नकली भारतीय नोट बरामद हुए हैं।
नकली नोटों का सौदागर मुकीम रजा कस्बा उझानी के मोहल्ला बहादुरगंज स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में रहता है, उसने बताया कि नकली भारतीय नोट पाकिस्तान से बांग्लादेश के रास्ते आते हैं, उसने एक महिला से असली पच्चीस हजार के बदले नकली पचास रूपये लिए थे, जिनमें दस हजार नोट बाजार में विभिन्न स्थानों पर खपा दिए।