बदायूं जिले में जहरीला प्रसाद खाने वाले दूसरे किशोर की मृत्यु के बाद आक्रोशित भीड़ ने बीती रात पुलिस पर हमला बोल दिया था। भीड़ ने गाड़ी क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले कर दी थी एवं पुलिस को भी बंधक बना लिया था। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने रात में ही गाड़ी का मलवा हटा दिया। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है एवं परिजन अंत्येष्टि करने को तैयार नहीं हैं।
घटना उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सिद्ध बरौलिया की है। बताते हैं कि 2 अप्रैल को बाबा ध्यानदास ने प्रसाद के रूप में मावा मन्दिर में उपस्थित गाँव के ही अंकित पुत्र गजराम और शिवम को ग्रहण कराने के साथ स्वयं भी खा लिया था, जिसके बाद तीनों की हालत खराब हो गई थी। अंकित को नहीं बचाया जा सका, वहीं हालत गंभीर होने के कारण बाबा ध्यानदास और शिवम को बरेली रेफर कर दिया गया था। बरेली में उपचार के दौरान शिवम की भी मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना गाँव पहुंची, तो कोहराम मच गया। शव गाँव पहुंचने की सूचना के बाद देर रात उघैती थाना पुलिस हिरासत में लिए गये आरोपी बाबा को लेकर मन्दिर पर पहुंची, तो पुलिस की कार्यप्रणाली से त्रस्त भीड़ ने हमला बोल दिया था। पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त करते हुए भीड़ ने गाड़ी में आग भी लगा दी थी एवं पुलिस को मन्दिर में ही बंधक बना लिया था।
घटना के बाद रात में ही मौके पर आसपास के कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। मृतक अंकित की अंत्येष्टि उसी दिन कर दी गई, लेकिन मृतक शिवम के परिजन अंत्येष्टि न करने पर अड़े हुए हैं, उनकी मांग है कि जहर देने वालों का खुलासा हो और जो ग्रामीण संलिप्त हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस और परिजनों के बीच बात चल रही है, वहीं पुलिस ने जली हुई गाड़ी का मलवा रात में ही हटवा दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
जहरीला प्रसाद खाने वाले दूसरे किशोर की मौत, पुलिस पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त
प्रसाद खाने से एक की मौत, महंत और किशोर की हालत गंभीर, बरेली रेफर
गाँव का दृश्य देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें