खेलों से न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास भी होता है, इसलिए प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिए। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने व्यक्त किये।
बदायूं जिले के विकास क्षेत्र इस्लामनगर के कस्बा नूरपुर पिनौनी स्थित मंडी समिति के परिसर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्रजेश यादव ने बुधवार को उदघाटन किया। बल्ले से उन्होंने गेंद को हिट किया, तो उपस्थित युवा झूम उठे। युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए युवाओं ने ब्रजेश यादव की खुले मन से प्रशंसा की।
ब्रजेश यादव ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, जो ता-उम्र काम आता है, इसलिए खेलों में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि युवाओं और खेलों को आगे बढ़ाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं, वह हर संभव मदद करने को हमेशा मौजूद रहेंगे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन के अवसर पर तमाम टीमें, खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। भीषण गर्मी के बावजूद टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में जोश नजर आ रहा है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
One Response to "खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है: ब्रजेश"