बदायूं जिले की पुलिस आम आदमी का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन अपराधियों का कुछ नहीं कर पा रही है। टैंकर में गाय-बैल भर कर ले जाने की सटीक सूचना होने के बावजूद पुलिस तस्करों को नहीं पकड़ सकी।
घटना बदायूं जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र की है। कासगंज जिले की ओर से टैंकर में गाय-बैल लाने की सूचना पुलिस को समय से मिल गई, तो भी पुलिस टैंकर का इंतजार करती रही, उससे पहले चालक-परिचालक व तस्कर टैंकर छोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गये। टैंकर में 21 गाय और एक बैल बताया जा रहा है, जिसमें 15 गाय मृत पाई गई हैं। मृत गायों को देख कर लोगों में आक्रोश है। बता दें कि बदायूं जिले में गौवंशीय जानवरों और गाय की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। तस्करी को लेकर किसी दिन इतनी बड़ी घटना हो सकती है, जो शासन-प्रशासन पर भारी पड़ेगी।