बदायूं जिले की कोतवाली सहसवान में तैनात कोतवाल ने मनमानी की सभी हदें पार कर दी हैं। पहले कोतवाल ने गाय की हत्या की खबर देने वाले मुस्लिम युवक से कह दिया कि तुम भी मुस्लिम हो, इसलिए तत्काल अवशेष दबा दो, पर बाद में भाजपा नेता के साथ युवक सीओ के पास पहुंच गया, तो तेजतर्रार सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया, इस पर कोतवाल ने मुकदमा दर्ज करने का बयान दे दिया, पर अब खुलासा हुआ है कि कोतवाल ने मुकदमा दर्ज ही नहीं किया था। कोतवाल ने सीओ और मीडिया को भ्रमित कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ने लगा है।
उल्लेखनीय है कि सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद स्थित ईदगाह के पीछे रहने वाला जाकिर 13 जून को सुबह सोकर उठा, तो उसके घर के आसपास मांस फैला था एवं गाय का कटा सिर भी पड़ा था। जाकिर ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी, तो उससे कहा गया कि तुम भी मुस्लिम हो, इसलिए जो कुछ भी मौके पर पड़ा है, उसे इकट्ठा कर के जमीन में गाड़ दो। पुलिस का मायूस करने वाला जवाब सुन कर जाकिर ने भाजपा नेता सलमान हैदर नकवी से संपर्क किया, तो वे सीओ इरफान नासिर खान के पास पहुंच गये और फिर उन्हें पूरे घटना क्रम के बारे में बता दिया।
सीओ इरफान नासिर खान ने प्रकरण को गंभीरता से लेते कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मुआयना करने के बाद अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का बयान दे दिया, लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि उक्त प्रकरण में कोतवाल ने झूठा बयान दिया था, मुकदमा आज तक दर्ज नहीं किया गया है, जिससे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रांतीय सदस्य सलमान हैदर नकवी के अलावा सैकड़ों लोग आक्रोशित हैं, जो इस प्रकरण को शासन स्तर पर उठायेंगे और कोतवाल की शिकायत करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: मुस्लिम युवक ने गाय की हत्या की जानकारी दी, तो पुलिस बोली दबा दो मांस