छात्राओं को धमका रही है जीजीआईसी की भ्रष्ट प्रिंसपल

छात्राओं को धमका रही है जीजीआईसी की भ्रष्ट प्रिंसपल
छात्राओं को धमका रही है जीजीआईसी की भ्रष्ट प्रिंसपल
छात्राओं को धमका रही है जीजीआईसी की भ्रष्ट प्रिंसपल

भ्रष्टाचार के कीटाणु हर जगह फैल गये हैं। जहां आदर्श नागरिक बनने की शिक्षा दी जाती है, उन स्कूल और कॉलेजों के भी हालात दयनीय हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए समारोह में पुरस्कृत की गई छात्राओं की धनराशि तक प्रधानाचार्या ने हड़प ली, जो बमुश्किल वापस मिल तो गई, लेकिन अब प्रधानाचार्या धमका रही हैं।

जी हाँ, बदायूं के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि 16 छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने नकद पुरस्कार के रूप में 8700 रूपये दिए, लेकिन प्रधानाचार्या अल्पना कुमार ने मात्र दो-दो सौ रूपये दिए और कह दिया कि बाकी रूपये कॉलेज के खाते में जमा होंगे, यह बात मीडिया में लीक हो गई, तो अल्पना कुमार ने बाकी रूपये भी दे दिए, लेकिन साथ में यह चेतावनी भी दी कि कोई पूछे, तो यही कहना कि रूपये 26 जनवरी को ही मिल गये थे। अगर, किसी ने सच बताया, तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। डरी-सहमी छात्राओं ने जिलाधिकारी से शिकायत कर अल्पना कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि अल्पना कुमार के पति राकेश कुमार भी वजीरगंज स्थित इंटर कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहे हैं, दोनों को मोटा वेतन मिलता है, इसके बावजूद अल्पना कुमार छात्राओं के रूपये हड़पना चाह रही थीं।

Leave a Reply