बदायूं जिले में भ्रष्टाचार बड़ा मुददा बन गया है, इसके बावजूद अफसर सुधरने को तैयार नहीं है। कुछ विभागों में जनप्रतिनिधियों की सीधी नजर है, लेकिन कई सारे विभाग ऐसे भी हैं, जहां जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं है, जिससे वहां मनमानी बरकरार है, ऐसा ही चकबंदी विभाग है, जहाँ आज बड़ी घटना घटित होते-होते रह गई।
बताया जाता है कि बदायूं जिले में स्थित थाना वजीरगंज क्षेत्र के गाँव बगरैन निवासी एक पैंसठ वर्षीय विधवा अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए महीनों से अफसरों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कोई सुनने तक को तैयार नहीं था, तो आज उसने डीडीसी रमाकांत शुक्ला के न्यायालय में जहर खाकर जान देने की धमकी दे दी, इस पर अफसरों के होश उड़ गये।
घबराये डीडीसी रमाकांत शुक्ला ने तत्काल पुलिस को सूचना करवा दी, तो पुलिस ने भी पीड़ित महिला को ही हिरासत में ले लिया। महिला के थैले आदि को खंगाला गया, तो उसके पास जहर नहीं निकला, इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन दोषी अफसरों के विरुद्ध जाँच तक नहीं बैठाई गई है।