बदायूं जिले में पंचायत चुनाव का सुरूर पूरे शबाब पर है। बीती रात एक मतदाता ने एक प्रत्याशी द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पी, उसके बाद दूसरे प्रत्याशी द्वारा बांटी गई अंग्रेजी शराब पी, जिससे उसे उल्टियाँ होने लगीं और अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने प्राण त्याग दिए। घबराये प्रत्याशी ने पांच लाख रूपये व एक जमीन का टुकड़ा देकर मामला दबा लिया।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गाँव नौसेरा की है। जिला पंचायत के वार्ड शेखूपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने कच्ची शराब बांटी, तो नौसेरा के एक कुरैशी ने जमकर पी ली, उसके बाद दूसरे प्रत्याशी की गाड़ी में बैठ कर वह बदायूं स्थित उसके घर आ गया, जहाँ उसने अंग्रेजी शराब पी, जिससे उसे उल्टियाँ होने लगीं। सभी मदहोश थे, सो किसी ने ध्यान भी नहीं दिया और वो मर गया, उसके मरने के बाद सभी दहशत में आ गये और अस्पताल लेकर गये, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संबंधित प्रत्याशी शव मृतक के घर लेकर गया, तो परिजनों व मोहल्ले वालों ने प्रत्याशी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए, जिससे घबरा कर प्रत्याशी ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये नकद दे दिए एवं घर बनाने के लिए जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है। मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है। घटना की क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा है।