पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में खुल कर खड़े होने वाले विवादित फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए बुरी खबर है। चिंकारा प्रकरण में राजस्थान सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील कर दी है, वहीं कोला-कोला ने सलमान से किनारा कर लिया है।
राजस्थान सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की है, जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है। याचिका पर शीघ्र ही सुनवाई शुरू हो सकती है और सलमान की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। बता दें कि जोधपुर में वर्ष- 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान व अन्य कई लोगों पर भवाद में दो चिंकारा और मथानिया फॉर्म में एक चिंकारा को मारने का आरोप लगा था, जिसमें सलमान को क्रमशः एक साल व पांच साल की सजा मिली थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने सलमान को साक्ष्य के अभाव में 25 जुलाई को बरी कर दिया था।
दूसरी ओर सलमान चार वर्षों से कोका-कोला का विज्ञापन कर रहे थे, इस करार को कोका-कोला आगे नहीं बढ़ा रही है। सूत्रों का कहना है कि कोका-कोला और सलमान के बीच करार पिछले महीने समाप्त हो चुका है।