जितिन प्रसाद का केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ जय शाह पर हमला

जितिन प्रसाद का केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ जय शाह पर हमला

बदायूं में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने जीएसटी लागू करने के तरीके पर सवाल उठाया। जितिन प्रसाद ने गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए अमित शाह के बेटे की संपत्ति बढ़ने पर भी सवाल उठाया।

बरेली में इंदिरा गाँधी का जन्म शताब्दी समारोह 11 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद बदायूं आये और कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। जितिन प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के पक्ष में कांग्रेस भी थी, लेकिन भाजपा मार्केटिंग कर के वोट बटोरना चाहती है। जीएसटी विशेष सत्र बुला कर गलत तरीके से लागू की गई, व्यापारी तबाह हो गये हैं, नौकरियां खत्म हो गई हैं। कानून लागू करने से पहले तैयारी की जाती है, जो नहीं की गई।

जितिन प्रसाद ने कहा कि गुजरात में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसी दिन केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। बोले- हर जिले में अपराध बढ़ गया है। उन्होंने अमित शाह के बेटे की संपत्ति अप्रत्याशित तरीके से बढ़ने का सवाल भी उठाया। बोले- पचास हजार के मुनाफे वाली कंपनी 80 करोड़ पर पहुंच गई, क्या समझें?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

जितिन प्रसाद

Leave a Reply