एजेंसी पर गैस सिलेंडर के वजन को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तूल पकड़ लिया कि दर्जनों लोग हथियार लेकर इधर-उधर दौड़ने लगे, जिससे दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़ी ही तत्परता से कार्य किया और हालात बिगड़ने से पहले काबू कर लिए। फिलहाल मौके पर पुलिस व प्रशासन के बड़े अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस-पीएसी तैनात है।
घटना बदायूं जिले में स्थित अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला की है। बताते हैं कि एजेंसी पर सिलेंडर के वजन को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया, उसके बाद एक पक्ष कई लोगों के साथ हथियार लेकर पुनः आ गया, तो दूसरे पक्ष ने भी हथियार निकाल लिए। गोली चलने की आशंका के चलते दहशत में लोग दुकानें बंद कर भाग गये और घरों में छुप गये।
घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो एसपी (सिटी) अनिल यादव स्वयं मौके पर पहुंच गये। एडीएम (प्रशासन) के नेतृत्व में सीओ, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी मौके पर तैनात है। बवाल करने जा रहे लोग भूमिगत हो गये हैं।