उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बदायूं आने की चर्चायें शुरू हो गई हैं, जिससे प्रशासनिक अफसर चौकन्ने हो गये हैं। बरेली-बदायूं मार्ग के किनारे बसे लोहिया ग्रामों को लेकर एलर्ट जारी कर दिया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता वाले कार्यों को पूरा करने में अफसर जुटे नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली-बदायूं मार्ग का लोकार्पण करने हवाई जहाज से आयेंगे, साथ ही बदायूं से वे सड़क मार्ग द्वारा बरेली भी जा सकते हैं, जिससे बरेली-बदायूं मार्ग के किनारे बसे लोहिया ग्रामों को लेकर अफसर विशेष सतर्क हो गये हैं। जिला व मंडल स्तरीय अफसरों द्वारा एलर्ट जारी कर दिया गया है कि अभियान चला कर लोहिया ग्रामों को संतृप्त करा दिया जाये, साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष प्राथमिकता वाले अन्य तमाम कार्यों में भी तेजी आने लगी है। हालाँकि अभी मुख्यमंत्री की ओर से कोई आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है। बता दें कि मुख्यमंत्री के अनुज धर्मेन्द्र यादव बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। सूत्रों का कहना है कि धर्मेन्द्र यादव ही बदायूं में मुख्यमंत्री की बड़ी सभा कराना चाहते हैं।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक