मुख्यमंत्री के परिजनों की पत्रकारों से झड़प, कैमरे छीने

मुख्यमंत्री के परिजनों की पत्रकारों से झड़प, कैमरे छीने
फोटोग्राफी कराते दुधवा नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिजन।
फोटोग्राफी कराते दुधवा नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के परिजन।

दुधवा नेशनल पार्क के प्रतिबंधित क्षेत्र में लालबत्ती लगी गाड़ी से घूम रहे मुख्यमंत्री के परिजनों ने तस्वीर खींचने और वीडियो बनाने पर पत्रकारों के साथ न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उनके कैमरे व मोबाइल भी छीन लिए। घटना संज्ञान में आते ही मौके पर सीओ और एसडीएम तत्काल पहुंच गये, जिन्होंने वहां से पत्रकारों को किसी तरह हटा दिया। बाद में एक पत्रकार ने मारपीट करने और मोबाइल व कैमरे छीनने की पुलिस में तहरीर भी दी है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव की पत्नी अभिलाषा यादव परिजनों के साथ दुधवा नेशनल पार्क में गर्मी की छुट्टियाँ बिताने आई हुई हैं। बताया जाता है कि वह स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी- 32 एसके 9007 पर लालबत्ती लगी गाड़ी से प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रही थीं, तभी मौके पर मौजूद कुछ न्यूज चैनलों के पत्रकार उनका वीडियो बनाने लगे, इस पर वह और उनके साथी भड़क गये। पत्रकारों के साथ हाथापाई ही नहीं की गई, बल्कि उनके मोबाइल और कैमरे भी छीन लिए। घटना की सूचना पर सीओ और एसडीएम तत्काल मौके पर पहुँच गये और उन्होंने किसी तरह पत्रकारों को वहां से हटा दिया, इसके बाद न्यूज-24 के स्ट्रिंगर मनोज की ओर से मारपीट करने और मोबाइल व कैमरा छीनने की पुलिस को तहरीर भी दी गई। घटना को लेकर लखीमपुर खीरी के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply