दुस्साहसी चोरों ने जज साहब का कार्यालय खंगाला, कीमती सामान चोरी

दुस्साहसी चोरों ने जज साहब का कार्यालय खंगाला, कीमती सामान चोरी
वह खिड़की, जिसके सहारे चोर अंदर गये, अस्त-व्यस्त पड़ा सामान एवं कार्यालय के बाहर लगी भीड़।

बदायूं जिले में दुस्साहसी बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी, महिला और आम जनता पहले से ही त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, अब न्यायालय भी सुरक्षित नहीं हैं। बीती रात दुस्साहसी चोरों ने सिविल जज जूनियर डिवीजन का कार्यालय खंगाल लिया और महत्वपूर्ण सामान चुरा कर फरार हो गये।

घटना कस्बा सहसवान की है, यहाँ सिविल जज जूनियर डिवीजन के कार्यालय को बीती रात चोरों ने खंगाल लिया। खिड़की के सहारे चोर कार्यालय में घुस गये और फिर बेखौफ चोरों ने कार्यालय में जमकर धमाचौकड़ी की। बताते हैं कि चोर कार्यालय से कंप्यूटर की तीन एलईडी, दो की-बोर्ड और एक रजिस्टर सहित अन्य जरूरी सामान लेकर आसानी से फरार हो गये। चोरी का खुलासा सुबह हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई। सिविल जज जूनियर डिवीजन के कार्यालय में चोरी की घटना होने का पता चला, तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

उधर सिविल जज जूनियर डिवीजन के कार्यालय में चोरी होने की सूचना आम जनता तक पहुंची, तो आम जनता में चोरों और बदमाशों की दहशत और अधिक बढ़ गई। लोग कहने लगे हैं कि जब जज साहब का कार्यालय ही सुरक्षित नहीं है, तो अब कोई भी निशाना बनाया जा सकता है। पुलिस को चोरों और बदमाशों पर शीघ्र ही अंकुश लगाना होगा, क्योंकि आम जनता का विश्वास पुलिस से निरंतर कम होता दिख रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply