बदायूं जिले में सुबह सीबीएसई का परिणाम जारी होने की सूचना आई तो, पता चला कि मदर एथीना की समृद्धि गुप्ता ने जिला टॉप किया है लेकिन, देर शाम तक स्पष्ट हो गया कि समृद्धि जिला नहीं बल्कि, जोनल टॉपर है। कक्षा- 12 की छात्रा समृद्धि गुप्ता के कारण मदर एथीना स्कूल के साथ जिले का नाम छा गया। मदर एथीना स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में चौथी बार जोनल टॉपर देकर कीर्तिमान रचा है।
मदर एथीना स्कूल की कक्षा- 12 की विज्ञान वर्ग की छात्रा समृद्धि गुप्ता ने 98.4% अंक लाकर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है, इसके अलावा उसने कैमिस्ट्री विषय में 100/100 अंक प्राप्त कर अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। समृद्धि डीआरडीए के वरिष्ठ लिपिक अनिल गुप्ता एवं शिक्षिका डॉ. मनीषा गुप्ता की बेटी है। कक्षा- 12 में ही गणित वर्ग से सूफियान ने 97% अंक लाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दर्शिता रस्तोगी ने 96.6% अंक लाकर कॉमर्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में कक्षा- 12 में कुल 16 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय को सम्मानित किया है, इसके अलावा कक्षा- 10 में मदर एथीना की छात्रा तूबा खान ने 96.2% प्राप्त किये हैं। कक्षा- 10 में कुल 133 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक लाकर कीर्तिमान बनाया है।
मदर स्थीना स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, उन्होनें अपने शिक्षकों को भी भविष्य में और अधिक प्रयास एवं परिश्रम करते हुए श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर परिणाम समाज को देने हेतु अभिप्रेरित और प्रोत्साहित किया है।
उधर ब्लूमिंगडेल स्कूल भी बेहतर परिणाम देने के लिए पहचाना जाता है। कक्षा- 10 के छात्र समृद्ध गुप्ता ने 99.2% अंक प्राप्त कर जिलेभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं रिद्धि पाठक ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। रिद्धि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक की बेटी है। कक्षा- 12 में मुस्कान रस्तोगी ने 97.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है, वहीं कक्षा- 12 में 40 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षकों का लोहा मनवा दिया है, दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, इस अवसर पर अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंदीरत्ता एवं श्वेता मेंदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उधर फ्लोरेंस नाईटएंगल स्कूल के छात्र नवेद इकबाल ने हाई स्कूल में 90% अंक प्राप्त किये हैं, वहीं गणित में 99.9% अंक लाकर कीर्तिमान बनाया है, जिससे परिवार में खुशी की लहर है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)