आम जनता की सहूलियत के लिए तमाम योजनायें चल रही हैं, जिनका लाभ लेने का प्रत्येक लाभार्थी का अधिकार भी है एवं जनप्रतिधियों का कर्तव्य है कि वे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलायें, लेकिन उदासीन और लापरवाह जनप्रतिनिधि आम आदमी की परेशानी पर ध्यान तक नहीं देते, ऐसे माहौल में आंवला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप अपवाद कहे जा सकते हैं, उनके प्रयासों से एक गरीब वर्ग के व्यक्ति को जीने की उम्मीद मिल गई है। हालांकि वह अभी अस्पताल में एडमिट है, पर पूरा परिवार फिलहाल खुश है।
बदायूं जिले में स्थित दातागंज तहसील क्षेत्र के गाँव म्याऊँ निवासी ऋषिपाल पुत्र मोहनलाल कैंसर से पीड़ित है। तंग हाल परिवार की आर्थिक हैसियत ऐसी नहीं बची है कि वह कैंसर जैसी बिमारी का महंगा उपचार करा सके। ऋषिपाल की बीमारी आंवला लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के संज्ञान में आई, तो उन्होंने गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख पच्चीस हजार रूपये स्वीकृत करा दिए, जिससे ऋषिपाल का नई दिल्ली स्थित राजीव गाँधी कैंसर इंस्टीटयूट एंड रिसर्च सेंटर में उपचार हो पा रहा है, जिससे ऋषिपाल को जीने की उम्मीद मिल गई है और उसका परिवार भी खुश है, साथ ही सभी दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर घर आये।