बदायूं जिले के सहसवान विधान सभा क्षेत्र के विधायक, राज्यमंत्री व सपा प्रत्याशी ओमकार सिंह यादव ने ग्राम जिरौठा, जतकी, बागवाला, उस्मानपुर, अल्लीपुर, मानकपुर, महमूदपुर, बिचौला, शादीपुर, खरखौल, क्योली, सलावतपुर सहित अन्य तमाम गाँवों में जनसम्पर्क किया, इस दौरान उनके साथ बाबर मियां, अकमल खां उर्फ चमन, मीर युसुफ अली उर्फ मुन्ने मियां, नईमुल हसन उर्फ लड्डन भाई, नबाव सिंह यादव, ऋषिपाल सिंह, सुनील यादव विल्ला, दुर्गेश यादव सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे। ओमकार सिंह यादव ने क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास कराने का आश्वासन दिया।
ओमकार सिंह यादव के पुत्र व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने अपने पिता के समर्थन में कस्बा इस्लामनगर, दानपुर, कोठा, नाधा, लोहरा, नूरपुर पिनौनी, ओईया सहित अन्य तमाम ग्रामों में जनसंपर्क किया, इस दौरान उनके साथ नरोत्तम सिंह यादव, मोनिश हुसैन, आरिफ खां, इरफान, दानिश, अनवर, शब्बार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। जगह-जगह संबोधन करते हुए ब्रजेश यादव ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और भविष्य में भी आप सभी के सम्मान का ख्याल रखेंगे।
ओमकार सिंह यादव के ही पक्ष में सपा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली, जैनू शेख, गुड्डू, मोनीश हुसैन, राहुल, खालिद, निराले, शोयल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सहसवान के विभिन्न मोहल्लों में डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए मुर्तजा अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अलावा कोई अन्य दल विकास नहीं कराता, इसलिए चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का ही समर्थन करें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
पीस पार्टी ने दिया समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ओमकार सिंह यादव को समर्थन
सहसवान क्षेत्र के आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने दिया सपा को समर्थन