बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कटरी जैसे खूनी कांड को अंजाम दे दिया गया। चरित्रहीन कर्मचारी आपस में ही भिड़ गये और फिर एक ने वरिष्ठ लिपिल को गोली मार दी। गोली किवाड़ को चीरते हुए लिपिक के कंधे में धंस गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गये।
सीएमओ कार्यालय में सनसनीखेज वारदात एक नर्स के कारण घटित हुई है। बताते हैं कि एक नर्स कादरचौक में तैनात है, जो सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार की परिचित है, इस नर्स के साथ संविदा कर्मी वीपीएन नाजिम छेड़छाड़ करता था। नाजिम की हरकतों के बारे में नर्स ने सुरेश से शिकायत की, तो सुरेश ने नाजिम को समझा दिया कि उसके साथ बदतमीजी न करे। बताते हैं कि आज कादरचौक में डीपीएन मनोज कुमार गया था, उसने भी नर्स के साथ छेड़छाड़ की, तो नर्स ने पुनः सुरेश से शिकायत की, जिस पर सुरेश ने मनोज से भी मना किया।
बताते हैं कि देर शाम नाजिम और मनोज सीएमओ कार्यालय के कमरा नंबर- 8 में आकर सुरेश से झगड़ने लगे। सुरेश ने दोनों को कमरे से बाहर निकाल कर किवाड़ें बंद कर लीं, तभी नाजिम ने गोली मार दी। गोली किवाड़ को चीरते हुए सुरेश के कंधे पर जा लगी। गोली की आवाज और सुरेश के घायल होते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, तो सदर कोतवाली और थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग चुके थे। पुलिस अब प्रकरण की जाँच कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)